सर्दी के मौसम में डिलीवरी होने पर रखे ये खास सावधानियाँ-
सर्दी का मौसम गर्भवती महिला के लिए ही बल्कि गर्भ पल रहे शिशु के लिए भी मुश्किलें भरा होता है क्योंकि यदि गर्भवती महिला को सर्दी जुखाम होता है उसका प्रभाव माँ और शिशु दोनो पर पड़ता है और सर्दी जुखाम की दवाओं से भी शिशु बहुत प्रभावित होता है इसलिए गर्भवती महिला को सर्दी से विशेष सावधानी रखनी चाहिए और डिलीवरी के बाद भी सर्दी से खास सावधानी रखने की आवश्यकता होती है इसलिए आप प्रेगनेंसी टाइम से ही अपना सर्दी से बचाव करना शुरू कर दे सर्दी के मौसम में डिलीवरी होने पर डिलीवरी के तुरंत बाद आप अपने कानों, हाथ-पैरों को अच्छी तरह ढक कर रखे क्योंकि डिलीवरी के बाद लगने वाली सर्दी आपके और शिशु दोनों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है
डिलीवरी के दौरान सर्दी से बचने के लिए रखे ये खास सावधानियाँ –
1. आप घर लौटने के बाद अपने कमरे को बिल्कुल बंद रखें
2. आप अपने आपको और शिशु को पूरी सर्दी में गर्म कपड़े कंबल स्वेटर आदि से ढक कर रखें
3.अपने प्राइवेट पार्ट्स की सिकाई करें यह बहुत ही जरूरी होता है
4. प्रसव होने के बाद देर तक न नहाये इससे सर्दी जुखाम हो सकता है
5. कपड़े धोना , बर्तन धोना और पोचा लगाना आदि काम बिल्कुुुल ना करे इन कामो से सर्दी लगने का खतरा रहता है