गर्भावस्था का समय बहुत नाजुक होता है गर्भस्थ महिला के पेट में एक जीव पल रहा होता है. एक ओर जहां ये पल खुशी देने वाला होता है वहीं गर्भवती महिला को कई शारीरिक और मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ता है.जैसे :- मिचली आना, चक्कर आना, वजन बढ़ जाना, ब्लीडिंग होना, चिड़चिड़ापन होना और पेट में दर्द होना, ये वो समस्याएं हैं जिनसे लगभग हर गर्भवती को जूझना पड़ता है
इन सारी समस्याओं के साथ ही शरीर में सूजन आ जाना भी गर्भावस्था का एक सामान्य लक्षण है. विशेषज्ञों की मानें तो गर्भावस्था में महिला का शरीर लगभग 50 फीसदी ज्यादा खून का निर्माण करता है. गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मां के ही शरीर से पोषण मिलता है जिसकी वजह से मां का शरीर ज्यादा मात्रा में खून और फ्लूइड का निर्माण करता है.
हालांकि इस दौरान शरीर में सूजन आ जाना एक सामान्य बात है
गर्भावस्था में इन अंगों में आ जाती है सूजन:-
- गर्भावस्था में 90 फीसदी महिलाओं के पैरों में सूजन आ जाती है. सूजन कम करने के लिए आप चाहे तो अपने पैरों को गुनगुने पानी में कुछ देर के लिए डुबोकर रख सकती हैं. आप चाहें तो इस पानी में नमक भी डाल सकती हैं
- इस दौरान आपके होठों में सूजन आ गई है तो ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं है. गर्भावस्था में हॉर्मोन्स में काफी बदलाव आते हैं जिसके चलते होंठ सूज जाते हैं.
- गर्भावस्था में ब्रेस्ट में भी सूजन आ जाती है. इस दौरान महिला के ब्रेस्ट में मिल्क प्रोडक्शन होना शुरू हो जाता है. जिसकी वजह से यह फूलने लगता है.
- हॉर्मोन परिवर्तन के कारण गर्भवती की नाक में सूजन आ जाती है. 5. गर्भावस्था में सबसे ज्यादा सूजन पैर और पेंडुली में आ जाती है. इस दौरान शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी हो जाता है और पूरा भार पैरों पर पड़ता है, जिससे पैरों में सूजन आ जाती है.6. चेहरे पर आने वाली सूजन भी हॉर्मोन परिवर्तन के कारण आती है. आप चाहें तो चेहरे की सूजन को व्यायाम से कम कर सकती हैं.7.गर्भावस्था में मसूड़ों में भी सूजन आ जाती है. अगर आपको कोई ओर प्रॉब्लम है तो हो सकता है कि आपके मुंह से खून भीआ सकता है