एलोवेरा में विटामिन c विटामिन e और बीटा केरोटिन पाये जाते है जो स्किन की nourishing करते है एलोवेरा स्किन को moisturise भी करता है एलोवेरा सनबर्न को ठीक करता है एलोवेरा स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर की तरह कार्य करता है एलोवेरा में nutritional (पोषक तत्व ) और antioxidant properties (एंटीऑक्सीडेंट गुण) पाये जाते है जिससे स्किन जल्दी heals (चंगा) होती है
एलोवेरा में moisturising तत्व है इसलिए यह स्किन के लिए बहुत बेनी फेसिअल है यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है इसलिए रिंकल्स रिमूव होते है एलोवेरा स्किन के ph लेवल को रिस्टोर करता है और स्किन को deeply moisturise करता है एलोवेरा स्किन को ऑक्सीजन प्रोवाइड करता है जिससे skin tissues (त्वचा के ऊतकों) strong और healthy बनते है एलोवेरा damage स्किन को रिपेयर करता है
गुलाब जल - गुलाब जल में विटामिन c पाया जाता है जो एक पावरफुल एंटी ओक्सिडेंट है विटामिन c स्किन सेल्स को damage होने से प्रोटेक्ट करता है और इसके एंटी बैक्टीरियल तत्व एक्नी और पिम्पल्स को कम करता है रोज वाटर स्किन के ph लेवल बैलेंस रखता है दही - दही में लेक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड है जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है और दही स्किन को moisturise करता है एक्नी को कम करता है मुल्तानी मिटटी - मुल्तानी मिटटी स्किन से एक्सेस ऑइल को रिमूव करती है और स्किन को deeply क्लीन करके dirt(गंदगी) और impurities(दोष) को दूर करता है और स्किन के रंग को साफ करती है गिलश्रिन - गिलश्रिन स्किन को moisturise करती है और ड्राई स्किन nourishing करती है चावल - चावल का आटा सन बर्न को रिमूव करता है और डेमेग स्किन रिपेयर करता है और स्किन को ब्राइट करता है कच्चा दूध कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन brighten बनाता है कोकोनट ऑइल कोकोनट ऑइल में एंटी ageing properties होते है जो स्किन को healthy बनाते है कोकोनट ऑइल में विटामिन e होते है विटामिन e स्किन को healthy बनाने में बहुत हेल्पफुल होता है